Baja Chetak Chic Electric Scooter: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में आज अपने नए ब्रांड ‘Urbanite’ को लांच करने जा रही है। कंपनी इसी ब्रांड के अन्तर्गत अपने नए Bajaj Chetak के इलेक्ट्रिक अवतार को भी पेश करेगी। हाल ही में इंटरनेट पर लीक हुए एक डॉक्यूमेंट के अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘Chetak Chic’ का नाम दे सकती है।
कंपनी ने अपने मीडिया इनवाइट में जो स्लोगन लिखा है वो काफी जाना पहचाना लग रहा है। Bajaj ने अपने आमंत्रण में लिखा है ‘हमारा कल’ जो कि कंपनी के पुराने बजाज चेतक मॉडल के स्लोगन ‘हमारा बाजाज’ से काफी मेल खाता है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि घरेलु सड़क पर Bajaj Chetak की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कंपनी के इस नए मॉडल के नाम से कल पर्दा उठेगा।
जानकारी के अनुसार, कल कंपनी के इस लांच इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और NITI आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शिरकत करेंगे। सरकार भी इस समय देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू होने के वाले जीएसटी टैक्स में भारी बदलाव किया गया है। अब इस पर लगने वाले जीएसटी टैक्स को घटाकर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
हालांकि अभी Chetak Chic इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में तकनीकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कुछ दिनों पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अपने एक बयान में कहा था कि, कंपनी का अगला मॉडल स्कूटर सेग्मेंट की टेस्ला होगी। यानी की ये स्कूटर प्रीमियम रेंज में पेश की जाएगी। जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।