BS6 Bajaj CT100 and BS6 Platina 100: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में अपने वाहनों को नए इंजन मानक के अनुसार अपडेट करने में लगी है। कंपनी ने कम्यूटर सेग्मेंट की अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स Bajaj CT100 और Platina 100 को अब नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया है। इस नए अपडेशन के बाइक इन दोनों बाइक्स की कीमत में तकरीबन 6,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक इजाफा हुआ है।
नए BS6 Bajaj CT100 की कीमत अब 40,794 रुपये हो गई है, जो कि पहले BS4 मॉडल की महज 33,402 रुपये हुआ करती थी। इसके अलावा BS6 Platina के किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 47,264 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 54,797 रुपये हो गई है। इन दोनों बाइक्स में अपडेशन के बाद इनमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा इन बाइक्स में नए एग्जॉस्ट सिस्टम को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इन बाइक्स के कुछ कंपोनेंट्स जैसे कि इंजन केसिंग, चेन कवर और फॉर्क इत्यादि को भी नए ब्लैक फीनिश से सजाया है। जो कि पिछले BS4 मॉडल में क्रोम फीनिश के साथ आते थें। ये बाइक्स को थोड़ा अपडेटेड और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
इसके अलांवा कंपनी ने इन बाइक्स में अन्य कोई खास बदलाव नहीं किया है। Bajaj CT100 BS6 में कंपनी ने 102cc की क्षमता का एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये अब तक देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल थी, लेकिन नई कीमतों के बाद अब ये तमगा इससे छिन गया है।
सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS6 इंजन वाले वाहनों की ही बिक्री हो सकेगी। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से अपने वाहनों को नए इंजन के साथ अपडेट करने में लगी हैं। ये दोनों ही बाइक्स कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक्स में से एक हैं।