देश में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिनके चलते कई वाहन कंपनियों ने अपने कुछ मॉडल्स को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में पुणे स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट से Avenger Street 220 को हटा दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर अब एवेंजर रेंज में दो मॉडल एवेंजर क्रूजर 220 और एवेंजर स्ट्रीट 160 शामिल हैं। जिसमें क्रूजर 220 की कीमत 1.16 लाख रुपये और एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 94,893 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई हैं।

हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है ​कि कंपनी Avenger Street 220 को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी या नहीं। Avenger Street 220 में BS4 कंम्प्लाइट 220cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 19bhp की पावर और 17.5Nm का टार्क जेनरेट करता है। बता दें इसी इंजन को हाल ही में कंपनी ने FI तकनीक के साथ बजाज एवेंजर क्रूजर 220 में बीएस6 कंम्पलाइंट कर पेश किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फिलहाल एक नई बाइक पर भी काम कर रही है जिसे ट्रायम्फ के साथ तैयार किया जा रहा है। नई बजाज-ट्रायम्फ बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से कम होगी, और इसे 2022 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा दोनों बाइक निर्माता 200cc से 750cc तक की अन्य मोटरसाइकिलों पर भी काम कर रहे हैं।

हालांकि बाजार में अफवाह यह है कि बजाज-ट्रायम्फ एक 700cc बाइक पर काम कर रही है जिसका नाम Bajaj Avenger 700 हो सकता है। इसे Triumph के एंट्री-लेवल प्रोडक्ट और Bajaj के एक फ्लैगशिप मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। अगर इस बाइक की भारत में एंट्री होती है तो इसे रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 जैसी बाइक्स के मुकाबले कड़ी टक्कर मिलेगी।

बता दें, देश में चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण  Bajaj Auto के कर्मचारियों के 10 प्रतिशत सैलेरी कटौती का प्रस्ताव दिया है। बजाज ऑटो ने कर्मचारियों को दिए गए एक बयान में कहा है कि, यदि आगामी 21 अप्रैल तक कंपनी के प्लांट में उत्पादन शुरू नहीं हो जाता है तो कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी की कटौती कर सकती है।