Cruiser Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें हैवी इंजन वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है। इन बाइकों में आज हम बात कर रहे हैं Bajaj Avenger Cruise 220 के बारे में जो अपने इंजन के अलावा अपने डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।
Bajaj Avenger Cruise 220 Price
बजाज एवेंजर क्रूज 220 की शुरुआती कीमत 1,38,368 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर इस बाइक की कीमत 1,64,904 रुपये हो जाती है। बाइक की कीमत सुनने के बाद अगर आप जान लीजिए इस बाइक को खरीदने का फाइनेंस प्लान ताकि अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान करें तो दोनों विकल्पों की जानकारी आपके पास हो।
बजाज एवेंजर क्रूज 220 को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 1,48,904 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया लेगा।
ये लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 16,000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने तक 4,784 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
इस क्रूजर बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है क्योंकि बैकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बैंक लोन अमाउंट, ब्याज दर में परिवर्तन कर सकता है।
इस बाइक के फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, माइलेज, स्पेसिफिकेशन और ब्रेकिंग सिस्टम की पूरी जानकारी।
बजाज एवेंजर क्रूज 220 में सिंगल सिलेंडर वाला 220 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 19.03 पीएस की पावर और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
बजाज ऑटो का माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।