Bajaj Auto Launches New Platina: Bajaj Auto ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी 102 सीसी बाइक Platina 100 Electric Start (ईएस) का नया एडिशन बाजार में उतारा है।

क्या है कीमत: Bajaj Auto की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक की दिल्ली में कीमत 53,920 रुपये होगी। बाइक सवार की सुविधा के लिये इसमें स्प्रिंग की उन्नत तकनीक अपनाई गई है। इसमें न केवल बाइक सवार बल्कि पीछे बैठने वाली सवारी को भी आरामदायरक सवारी का अनुभव मिलेगा।

बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं जो कि सुरक्षित और परेशानी रहित सवारी का भरोसा देते हैं। बजाज के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘ब्रांड प्लेटिना में बेहतर सवारी का बेजोड़ अनुभव रहा है जो कि इसके 70 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों से पता चलता है।’’

फरवरी में बिक्री में आठ फीसदी का इजाफा: बता दें कि फरवरी माह में बजाज ऑटो की बिक्री में छह ​फीसदी का इजाफा हुआ है। इस महीने में वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3, 75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे। फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि, दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था। बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दोपहिया बेचे थे।

कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी।