देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपने ब्रांड RE के Maxima और Maxima Cargo में थ्री-व्हीलर की सबसे बड़ी रेंज को लॉन्च कर दिया है। बता दें, कंपनी ने थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 14 बीएस6 कंम्पलाइंट वाहनों को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी Maxima ब्रांड में बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए पहले मिलने वाले इंजन को ही अपडेट किया है। वहीं आरई और मैक्सिमा ब्रांडों के डीजल मॉडल्स में मिलने वाले 470cc इंजन को ईजीआर और कैटेलिक कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। बता दें, बजाज ऑटो की वित्त वर्ष 19-20 में घरेलू बाजार 58 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
इस मौके पर कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि “बजाज ऑटो की RE पैसेंजर, मैक्सिमा पैसेंजर और मैक्सिमा कार्गो में थ्री-व्हीलर कमर्शियल स्पेस में सबसे ज्यादा रेंज है। इन मॉडलों को हमने समय सीमा से पहले ही बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप तैयार कर लॉन्च कर दिया है। हमें विश्वास है कि आरई और मैक्सिमा रेंज में नए बीएस6 वाहन की लांचिंग से कंपनी की सेल पर प्रभाव पड़ेगा।
बता दें, RE ब्रांड अब 236सीसी इंजन में फ्यूल इंजेक्शन(एफआई) तकनीक के साथ सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल जैसे ईंधन विकल्पों के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया कि बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करते हुए ये वाहन परफॉर्मेंस में पहले से बेहतर होंगे।
बजाज ऑटो की क्वाड्रिसाइकल ‘Bajaj Qute’ भारत में अपने सेगमेंट की इकलौती वाहन है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.48 लाख रुपए तय की गई है। कंपनी अपनी Bajaj Qute को अलग अलग राज्यो में लांच कर रही है। पेट्रोल के साथ साथ इसके CNG को भी लांच किया गया है, इसके CNG वैरिएंट की कीमत 2.78 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि, ये देश की पहली क्वाड्रिसाइकल है। इसे चार पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा के बीच में लांच किया गया है।