Bajaj Auto : पुणे स्थित वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए वारंटी और मुफ्त सर्विस को जहां पहले 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया था। वहीं अब कंपनी ने इस सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दिया है। बता दें, देशभर में करीब 40 दिन से लॉकडाउन है, और इसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को राहत देने के लिए यह कदम उठा रही हैं।
हाल ही में बजाज ने देश में अपने सभी डीलरशिप पर बिक्री और सर्विस प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है, जिनका संचालन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। बता दें, कंपनी ने डीलरशिप को शुरू करने से पहले उनके लिए एक प्रोटोकॉल का सेट भी जारी किया है। जिनको कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों को पालन करना होगा। इसके साथ ही कंपनी सभी एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर चुकी है।
बजाज भारत में जल्द बीएस6 Discover को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी लांचिंग में कोरोना वायरस के कारण देरी देखी गई है, और अब एक्सटेंड वारंटी और फ्री सर्विस अवधि को बढ़ाकर कंपनी ने उन ग्राहकों को जरूर राहत दी है, जिनकी सर्विस 31 जुलाई से पहले समाप्त हो रही हैं। वर्तमान में देश एक बड़े संकट का सामना कर रहा है। देशभर में इस भयावह बीमारी से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके सरकार ने आर्थिक संकट से राहत के लिए कुछ इलाकों में कंपनियों को काम करने की मंजूरी दे दी है।
हालांकि अभी डीलरशिप पर जाकर किसी के भी संपर्क में आना खतरे से खाली नहीं है, अगर आप किसी भी कंपनी का वाहन इस्तेमाल करते हैं, और उसकी सर्विस को लेकर परेशान हैं, तो घर से ही डिलरशिप पर फोन से संपर्क करें।

