Bajaj Auto December Discount Offer: साल के खत्म होने से पहले देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। यदि आप भी कम कीमत में किफायती और बजट वाली कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Bajaj Auto आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपनी दो बाइक्स CT 110 और Platina की खरीद पर पूरे 3,200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर —
कम्यूटर सेग्मेंट में ये दोनों ही बाइक्स खासी मशहूर हैं। बीते अक्टूबर महीने में कंपनी ने CT 110 के 61,483 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस महीने में Platina के कुल 70,446 यूनिट्स की बिक्री की थी। ये दोनों बाइक्स कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की सूची में पहले और दूसरे पायदान पर हैं।
Platina में कंपनी ने 115cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 53,376 रुपये से लेकर 55,373 रुपये तक है। ये बाइक माइलेज के मामले में भी शानदार है, सामान्य तौर पर ये बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
वहीं CT 110 में कंपनी ने 102cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर युक्त एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.7PS की पावर और 8.24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 33,402 रुपये से लेकर 41,837 रुपये तक है।
Bajaj का ऑफर: आप इन बाइक्स को महज 3,699 रुपये के लोअर डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके फाइनेंस के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा इन बाइक्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट, 5 साल की फ्री सर्विसिंग और 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है। जो कि आपके सफर को किफायती बनाएगा। तो यदि आप भी एक बजट और शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये दोनों आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।