लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की की इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी अब जल्द ही आपको ई-रिक्शा में नजर आने वाली है। जर्मन-इंडियन स्टार्टअप नूनम भारत में तीन इलेक्ट्रिक रिक्शा को लॉन्च करने वाली है।
इन ई रिक्शा में ऑडी ई ट्रॉन कार की पुरानी बैटरियों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये स्टार्ट-अप अपने इस प्रोजेक्ट के जरिए ये जानना चाहता है कि हाई वोल्टेज वाली इन बैटरियों को रियूज्ड करने पर क्या परिणाम सामने आते हैं।
साथ ही इस प्रोजेक्ट का मकसद इन पुरानी बैटरियों को सेकेंड लाइफ पावर स्टोरेज सिस्टम के रूप में इस्तेमाल करते हुए उसको डेवलप करना है ताकि संसाधनों का ज्यादा बेहतरी के साथ इस्तेमाल किया जा सके।
जर्मनी के बर्लिन और भारत के बेंगलुरु स्थित ये स्टार्ट अप एक नॉन प्रॉफिटेबल स्टार्टअप है जिसकी फंडिंग ऑडी एनवायर्नमेंटल फाउंडेशन द्वारा की जाती है। यह प्रोजेक्ट ऑडी, नूनम और ऑडी एनवायरमेंटल फाउंडेशन का साझा प्रोजेक्ट है।
इस प्रोजेक्ट के तहत इस स्टार्टअप ने ऑडी की नेकारसुलम साइट पर अपनी टीम की मदद से ई रिक्शा के तीन प्रोटोटाइप को तैयार किया है जिसमें ऑडी ई ट्रॉन के टेस्ट फ्लीट में इस्तेमाल की गई बैटरियों को लगाया गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत ये इलेक्ट्रिक रिक्शा लोगों तक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन यानी एनजीओ के जरिए पहुंचाए जाएंगे। जिसमें एनजीओ और लोगों के बीच में कोई बिचौलिया नहीं होगा। इस योजना में महिलाओं को प्रमुखता देते हुए इन इलेक्ट्रिक रिक्शा को महिलाओं को ही हैंडओवर किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट पर नूनम के सह संस्थापक प्रदीप चटर्जी का कहना है कि ऑडी ई ट्रॉन में इस्तेमाल की गई बैटरी अभी भी काफी पावरफुल हैं और अगर इन बैटरियों का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाता है तो इसका प्रभाव बड़ा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही ये इलेक्ट्रिक रिक्शा लोगों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में भी मदद करेगा।
इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे इस स्टार्टअप का कहना है कि ऑडी ई ट्रोन की यूज्ड बैटरी के साथ तैयार किए गए ई रिक्शा भारतीय सड़कों के लिए बेहतर साबित होंगे क्योंकि ये ई रिक्शा न तो ज्यादा तेज स्पीड वाले हैं और न ज्यादा लंबी दूरी तय करते हैं।
ये स्टार्टअप ऑडी ई ट्रॉन की बैटरी वाले इन ई रिक्शा को 2023 के शुरुआती महीने में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत वितरण करने का काम शुरू करेगा।