भारत में आसमान छूती तेल की कीमतें और तेजी से बढ़ते प्रदूषण के चलते अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं जिसको देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की एक बड़ी रेंज मार्केट में उतार दी है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उस स्कूटर के बारे में जिसको खरीदने पर न सिर्फ आपका पेट्रोल का खर्च बचेगा बल्कि आपको 15 हजार तक का फायदा भी होगा।

हम बात कर रहे हैं बेंगुलरू की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी अथर एनर्जी की जिसने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 14,500 की कटौती की है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में इतनी बड़ी कटौती के पीछे का कारण है सरकार की फेम 2 स्कीम। जिसके तहत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी बढ़ाई गई है। जिसके बाद अथर एनर्जी का ये Ather 450X की कीमत 14,500 रुपये कम हो गयी है।

इस स्कूटर के फीचर्स और रेंज की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने पिछले मॉडल से इस मॉडल को काफी अपडेट किया है जिसमें वजन से लेकर बैटरी और दूसरे फीचर्स शामिल हैं।इस Ather 450X की बैटरी और पावर की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 2.9 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जो 6 किलोवाट की पावर और 26 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Ather 450X की रेंज और स्पीड की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 116 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देता है। कंपनी ने इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड है और दूसरा राइड मोड है।

इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि ये महज 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करते हुए डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं।

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो उसकी मौजूदा कीमत है 1,46,926 रुपये लेकिन सब्सिडी मिलने के बाद इस स्कूटर के दाम में 14,500 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 1,32,426 रुपये हो गई है।