Ather Energy ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को नए अपडेट के साथ मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में जो अपडेट किए हैं इसमें नए कलर ऑप्शन, कॉस्मेटिक चेंज, सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल किया गया है। Ather Energy दावा करती है कि गूगल मैप के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कंपनी वेक्टर मैप को दे रही है।
अपडेट्स की बात करें तो एथर एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डैशबोर्ड में सबसे बड़ा बदलाव किया है। इस डैशबोर्ड में मिलने वाले गूगल मैप को कंपनी ने अपडेट करते हुए पहले से ज्यादा एडवांस बनाया है। नए अपडेट के बाद राइडर ट्रैफिक के दौरान लाइव ट्रैफिक नेविगेशन को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने इसके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपडेट किया है जिसके बाद ये टचस्क्रीन एक स्मार्टफोन की तर्ज पर तेजी से काम करेगी।
Ather Energy ने बढ़ाई बैटरी पैक की वारंटी
नए अपडेट देने के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर मिलने वाली वारंटी को बढ़ा दिया है। कंपनी इस बैटरी पर पहले 3 साल की वारंटी देती थी जिसे दो साल और बढ़ा दिया गया है जिसके अब इस बैटरी की वारंटी 5 साल/ 60000 किलोमीटर हो गई है। वारंटी बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कंपनी के उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके पास एथर एनर्जी 450 पहले से मौजूद है।
Ather 450X की क्या है कीमत
कीमत की बात करें तो Ather 450 Plus की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये और Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है।
Ather 450X में मिलेंगे चार नए कलर ऑप्शन
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर के साथ मार्केट में उतारा था जिसमें अपडेट करते हुए चार नए कलर को जोड़ा है। इसमें पहला कलर ट्रू रेड, दूसरा कलर कॉस्मिक ब्लैक, तीसरा कलर ओल्ड ग्रीन और चौथा कलर लूनर ग्रे है। चार नए कलर मिलने के बाद ग्राहकों के पास इस स्कूटर को खरीदने के छह कलर ऑप्शन मौजूद हैं।