इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी बड़ी है जिसमें कम बजट से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं जो अपने डिजाइन, फीचर्स और रेंज को लेकर पसंद किए जाते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Ather 450X के बारे में जो अपने डिजाइन, रेंज और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज की कंप्लीट डिटेल।

Ather 450X Battery and Power

एथर 450 एक्स में दिए गए बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है।  इस बैटरी के साथ 6200 W आउटपुट वाली मोटर को जोड़ा गया है।

इस स्कूटर मे लगाए गए बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती हैा कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है।

Ather 450X Range and Speed

एथर 450 एक्स की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 146 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है।

Ather 450X Braking System

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।  इसके साथ अलॉय व्हील और  ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Ather 450X Features

स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7  इंच का फुल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसमें 1.3 Ghz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिया गया है।

इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल कंट्रोल, इंटीग्रेटेड 4जी एलईडी सिम कनेक्टिविटी, गूगल मैप नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पुश बटन स्टार्ट, वाईफाई, कॉल एसएमएस अलर्ट, ओटीए, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Ather 450X Price

एथर एनर्जी ने इस स्कूटर को 1.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है और यह कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.39 लाख रुपये हो जाती है।