Anand Mahindra News: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने घोषणा की है कि, कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल, 2020 से अपने पद से हट जाएंगे। अब आनंद महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत से गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका निभाएंगे। कंपनी की गर्वर्नेंस नामांकन और पारिश्रमिक समिति (GNRC) ने उत्तराधिकारी नियोजन कार्यक्रम शुरु किया है, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है।

खबर है कि, पवन गोयनका जो कि इस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक हैं वो 1 अप्रैल 2020 से समूह के प्रबंध निदेशक और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की भूमिका निभाएंगे। हालांकि पवन गोयनका 1 अप्रैल 2021 से सेवा निवृत्त होने वाले हैं, लेकिन अपने रिटायरमेंट तक अपने शानदार नेतृत्व क्षमता के लिए चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। इसके बाद डा. अनिश शाह 2 अप्रैल 2021 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बन सकते हैं।

बता दें कि, आनंद महिंद्रा ने 2012 में बोर्ड के चेयरमैन और महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन पद को संभाला था। इससे पहले केशुब महिंद्रा इस पद पर थें। इसके बाद आनंद महिंद्रा 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पद को संभाला था।

आनंद महिंद्रा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर भी खासे एक्टिव रहते हैं, उन्होनें सोशल मीडिया पर कंपनी में होने वाले इस फेरबदल की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होनें कंपनी के गवर्निंग बॉडी और कमेटी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।