Anand Mahindra Tweets: देश के प्रमुख इंडस्ट्रीयलिस्ट और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर खासे सक्रिय रहते हैं। वो आए दिन अपने पोस्ट में लोगों के देशी जुगाड़ की तारीफ किया करते हैं। इस बार उन्होनें ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कुछ किसान Bajaj की बाइक के पहियों की मदद से मक्के के दाने निकाल रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने इस देशी जुगाड़ की तारीफ भी की है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग बजाज की बाइक को मेन स्टैंड पर खड़ी कर उसे स्टार्ट किए हुए हैं। इस बाइक के पिछले पहियों की मदद से मक्के के दानें को निकालने का काम किया जा रहा है। इस बाइक का पिछला पहिया किसी पिलर मशीन की तरह काम कर रहा है और बड़े ही आसानी से मक्के के दानों को निकाल रहा है।

इस रोचक वीडियो को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, “मुझे लगातार इस तरह के क्लिप मिलते रहते हैं कि किस तरह से हमारा किसान समुदाय बाइक और ट्रैक्टर को मल्टी-टास्किंग मशीनों में बदलते रहते हैं। यहां पर भी एक तरह का एप्लिकेशन प्रयोग किया गया है, जिसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं। उन्होनें मजाकिया लहजे में लिखा है कि, शायद कांटिनेंटलटायर को अपना नाम बदल कर कॉर्नीटेंटल रखना चाहिएं।

आनंद महिंद्रा द्वारा यह पोस्ट करते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लाखों की संख्या में लोगों ने इसे पसंद किया। ऐसा पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने कोई देशी जुगाड़ का वीडियो पोस्ट किया है। इससे पहले भी वो इस तरह के पोस्ट कर चुके हैं जिसमें उन्होनें लोगों की जमकर तारीफ की है।