देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और आए दिन नए नए इनोवेटिव आइडिया को ट्वीटर पर पोस्ट कर लोगों की तारीफ भी करते रहते हैं। इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक अनोखे ऑटो रिक्शा का वीडियो पोस्ट करते हुए इस रिक्शा चालक के आइडिया की तारीफ की है।

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस ऑटो रिक्शा में वॉशबेसिन से लेकर, वाई-फाई, हैंड सैनिटाइजर और इनडोर प्लांट्स जैसी भी सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं इस ऑटो में दो डस्टबीन भी दिए गए हैं, जिसमें गीले और सुखे कचड़े को फेंका जा सकता है। कुल मिलाकर एक घर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जो सुविधाएं दी जाती हैं वो सभी इस ऑटो रिक्शा में दिया गया है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोरोना वायरस ने लोगों की आम जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रखा दिया है। लोग स्वच्छता और सफाई के प्रति खासे जागरूक हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस ऑटो चालक ने इस ऑटो में उन सभी जरूरी सुविधाओं को शामिल किया है। आनंद महिंद्रा ने इस ऑटो के वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘Covid-19 ने स्वच्छ भारत को बढ़ावा दिया है’।

आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट की लोग काफी सराहना कर रहे हैं और लोगों से कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 6 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा रिट्वीट किया जा चुका है और 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर किसी की सराहना की है, इससे पहले भी वो इस तरह के पोस्ट कर चुके हैं और लोगों की तारीफ कर चुके हैं।

देश में कोरोना की हालत: कोरोना वायरस का शिकंजा भारत में तेजी से कसता जा रहा है। खबर लिखे जाने तक, देश में कोरोना मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच चुकी है और 23,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि तकरीबन 5.71 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावां देश में कई कंपनियां इस वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में भी जुटी हैं।