देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra Thar 700 को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी को उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने खरीदा है। जिसके बाद कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद अपने हाथों से इस एसयूवी की चाबी राजकुमार को सौंपी है।
बता दें कि, ये लिमिटेड एडिशन मॉडल और इसके केवल 700 युनिट्स का ही निर्माण कंपनी करेगी। इस एसयूवी के साइड में कंपनी द्वारा ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 70 साल पूरे किए जाने का बैज लगाया गया है। Mahindra Thar 700 की भारतीय बाजर में कीमत 9.99 लाख रुपये है।
मेवाड़ फैमिली का गाड़ियों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है हाल ही में उन्होनें अपने शहर में एक विंटेज कार म्यूजियम का शुभारंभ भी किया है। राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को लग्जरी कारों और एसयूवी का खासा शौक है, उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां मौजूद हैं। जिसमें Rolls-Royce Ghost से लेकर Mercedes-Benz और अब Mahindra Thar भी शामिल हो गई है।
इस एसयूवी में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 105bhp की पावर और 247Nm का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 16.55 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। 6 सीटों वाली इस एसयूवी में कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एलॉय व्हील जैसे फीचर्स को शामिल किया है।