आपको बिहार के दशरथ मांझी का नाम तो याद होगा ही, जिन्होनें अपने अथक प्रयास से पहाड़ को काटकर सड़क बनाई थी। दशरथ के इस हौसले की कहानी पर बॉलीवुड में बाकायदा एक फिल्म तक बनाई गई थी। अब ऐसा ही एक और मामला बिहार राज्य से ही सामने आया है, जहां पर लौंगी मांझी नाम के एक किसान ने 30 साल की मेहनत में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली है ताकि गांव में लोगों को खेती के लिए पानी की व्यवस्था की जा सके। अब इस किसान को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर देने का वादा किया है।

दरअसल, यह मामला बिहार के गया जिले के कोठीलवा गांव का है। जहां के रहने वाले लौंगी मांझी ने 30 सालों में अपने गांव में 3 किलोमीटर लंबी नहर बना डाली। इस किसान के अथक प्रयास की कहानी को एक पत्रकार ने ट्वीटर पर आनंद महिंद्रा से साझा की। लौंगी मांझी की कहानी को साझा करने के साथ ही एक ट्रैक्टर की भी मांग की गई।

जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर इस पोस्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा कि, “उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा” इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने लौंगी मांझी द्वारा बनाए गए इस नहर की तुलना ताजमहल और पिरामिड से भी की। उन्होनें कहा कि, महिंद्रा राइज के लिए यह सौभाग्य होगा कि वो हमारा ट्रैक्टर प्रयोग करें।

बता दें कि, आनंद महिंद्रा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और समय समय वो ऐसे पोस्ट के साथ लोगों का जवाब भी देते रहते हैं। हाल ही में उन्होनें कुछ तस्वीरों को साझा कर लोगों से सही जवाब मांगा था और सही जवाब देने वाले को महिंद्रा व्हीकल के स्केल मॉडल बतौर तोहफे में देने का वादा किया था। इसके अलावां वो रोचक तस्वीरों और वीडियो को भी साझा करते रहते हैं और लोगों की प्रशंसा करने में भी पीछे नहीं रहते हैं।