आज के समय में Google Map ड्राइविंग का अहम हिस्सा बन चुका है और ऐसे में वाहन चलाते हुए गूगल मैप से आने वाली महिला की आवाज के माध्यम लोग अपना रास्ता चुनते हैं। लेकिन खबर आ रही है कि बहुत जल्द ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन Google Map को अपनी आवाज दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए कंपनी ने अमिताभ बच्चन से एप्रोच भी किया है।
मिड डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने गूगल मैप के डायरेक्शन के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क भी किया है। हालांकि अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया गया है। अमिताभ बच्चन अपने शानदार अभिनय के साथ साथ दमदार आवाज के लिए भी जाने जाते हैं। बतातें चलें कि, अपने शुरूआती दौर में अमिताभ बच्चन को आकाशवाणी के समाचार वाचक की स्वर परीक्षा में असफल घोषित कर दिया गया था, और आज वो समय भी आ गया है जब गूगल अमिताभ बच्चन की आवाज रिकॉर्ड करने के उत्सुक है।
खबरों के अनुसार अभी अमिताभ बच्चन ने इस करार के लिए हां नहीं किया है। यानी अब सबकुछ अमिताभ बच्चन के हां पर ही निर्भर है। फिलहाल गूगल मैप में एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो कि लोगों को नेविगेशन के अनुसार रास्तों के बारे में बताती है। Google Maps दुनिया भर में मशहूर है और इसका प्रयोग लोगों को रास्ते को नेविगेट करने में सुविधा प्रदान करता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी खबर है कि, यदि अमिताभ बच्चन इस करार के लिए हां करते हैं तो शायद वो अपने घर से ही अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकेंगे। क्योंकि मौजूदा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते फिलहाल अभिनेता घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जानकारों का ये भी मानना है कि कंपनी Google Maps में मौजूदा वॉयस के साथ ही अमिताभ बच्चन की भी आवाज को शामिल कर सकती है, जिससे लोग दोनों में किसी भी आवाज का चयन कर सकेंगे।