देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भारी मंदी के दौर से गुजर रही है। मारुति और टाटा जैसी दिग्गज कंपनियां बिक्री में आई गिरावट को लेकर चिंतित हैं। वहीं इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini ने इस मंदी को धता बताते हुए अपनी लग्जरी एसयूवी ‘Urus’ के 50 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

बता दें कि, Lamborghini Urus की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 3.10 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से 50 यूनिट् की खरीद के लिए लोगों ने 155 करोड़ रुपये की रकम खर्च की होगी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बीते 1 साल में कंपनी ने इस एसयूवी के 50 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं मंदी पर गौर करें तो इस साल की शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर बिक्री की गिरावट से जूझ रहा है।

Lamborghini Urus एक लग्जरी एसयूवी है और कंपनी ने इसमें 4.0 लीटर की क्षमता का दमदार ट्वीन टर्बोचार्ज V8 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 650 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये एसयूवी महज 3.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इसके अलावा इस एसयूवी की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये कंपनी की दूसरी एसयूवी है इससे पहले कंपनी ने LM002 को बाजार में उतारा था। जब इस एसयूवी को बाजार में पेश किया गया था उस वक्त लोगों ने इसकी सफलता को लेकर तरह तरह के कयास लगाए थें लेकिन Urus ने इस मंदी में भी अपनी बिक्री के आंकडों से सबको स्तब्ध कर दिया है।

इस एसयूवी के अलावा भारतीय बाजार में Lamborghini के पोर्टफोलियो में Huracan और Aventador जैसी लग्जरी स्पोर्ट कारें शामिल हैं। इसके इंटीरियर को फाइटर जेट से प्रेरित होकर बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि, Urus के सभी खरीदारों में से 70 प्रतिशत लोग ऐसे थें जिन्होनें पहली बार लैम्बोर्गिनी की कार खरीदी है। ये कंपनी के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।