भारत के ऑटो सेक्टर में हर सेगमेंट की कार मौजूद है लेकिन हाल के वर्षों में जिस कार का सबसे ज्यादा मार्केट बढ़ा है वो है ऑफ रोड एसयूवी। जिसका श्रेय जाता है टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड की एंडेवर जिसने रोमांच और लंबी दूरी की यात्राओं के शौकीन युवाओं के बीच गहरी पैठ बनाई है।

इन दोनों एसयूवी की सफलता के बाद इस सेगमेंट में एक और प्रतियोगी एसयूवी जल्द जुड़ने वाली है जो है अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep जिसने हाल में ही अपनी नई 7 सीटर एसयूवी की झलक दिखाई है।

जीप ने अपनी इस नई 7 सीटर एसयूवी को नाम दिया है कमांडर, इस जीप के टीचर को कंपनी की ब्राजील यूनिट ने लॉन्च किया है। कंपनी इस कमांडर एसयूवी को ग्लोबल लॉन्च के जरिए मार्केट में उतारने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने इस कमांडर एसयूवी का टीचर जारी किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल लीक हो चुकी है जिसके मुताबिक जीप की ये कमांडर 7 सीटर एसयूवी को 4×4 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

इस 4×4 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा कंपास एसयूवी को बनाने में कर चुकी है। इस कार को कंपनी कंपास से एकदम अलग और एग्रेसिव बनाने वाली है ताकि युवाओं के बीच एक दमदार ऑफरोडर एसयूवी को उतारा जा सके। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कमांडर एसयूवी में दो सीटिंग विकल्प देने पर काम कर रही है जिसमें 6 सीटर और 7 सीटर का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ ही इस एसयूवी में सबसे ज्यादा जिस फीचर का ध्यान रखा जा रहा है वो है बूट स्पेस।

ताकि लंबी यात्राओं के दौरान ज्यादा समान लेकर चलने पर किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। इसी बूट स्पेस को बनाने के लिए कार में खास तरह की फोल्डिंग सीट्स को डेवलप किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर ज्यादा बूट स्पेस बनाया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को कंपनी सिर्फ एक इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है जिसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा जो कंपनी की मौजूदा एसयूवी कंपास में लगाया गया है। इसके अलावा इस कार में 9 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की बात भी सामने आई है।