भारतीय सड़कों पर दशकों तक राज करने वाली हिन्दुस्तान मोटर्स की मशहूर कार Ambassador एक बार फिर से वापसी करने वाली है। इस बार इस कार को इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen लांच करने की तैयारी कर रही है। इस नई Ambassador की सबसे खास बात ये है कि कंपनी इसे इलेक्ट्रिक कार के रुप में लांच कर सकती है। बता दें कि, PSA ग्रूप जो कि सिट्रोन की पैरेंट कंपनी है अपने Citroen ब्रांड को आधिकारिक रुप से कल भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है।
अपने दौर में इस कार को राजनेताओं की कार कहा जाता था। देश के कई राजनेता इस कार से सफर करते थें। लेकिन समय के साथ इस कार में कोई खास अपडेट नहीं किया गया और बाजार में कई अत्याधुनिक फीचर्स वाले वाहन आ गए जिसके बाद ये कार सड़कों से गायब हो गई।
PSA ग्रूप भारतीय बाजार में सी.के. बिरला ग्रूप के साथ मिलकर काम करेगा। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई कारों के साथ साथ पुरानी एम्बेसडर को भी नए इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लांच कर सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी की तरफ से पहली कार C5 Aircross SUV हो सकती है। लेकिन एम्बेसडर को लेकर भी संभावनाएं प्रबल हैं।
भारतीय बाजार में इस कार का नाम काफी मशहूर रहा है और कंपनी इस नाम की ताकत का इस्तेमाल करने का पूरा प्रयास करेगा। अब देखना ये होगा कि आखिर नई इलेक्ट्रिक एम्बेसडर का लुक और डिजाइन कैसा होगा। आपको बता दें कि, पुराने समय में यह कार अपने खास आरामदायक सफर और मजबूती के लिए मशहूर थी।