गाय के गोबर का प्रयोग लंबे समय से हमारे देश में होता आया है। पुराने समय में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मिट्टी के कच्चे घरों को गाय के गोबर से लीपने (लेयर बनाने की एक प्रक्रिया) का काम करते थें। लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है। अहमदाबाद में एक महिला ने अपनी लाखों की कार को गर्मी से बचाने के लिए गाय के गोबर से कवर कर दिया है।
फेसबुक पर रूपेश दास नाम के एक व्यक्ति ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि “मैनें गाय के गोबर का इससे बढ़िया प्रयोग कभी नहीं देखा है।” उन्होनें लिखा है कि “45 डिग्री के इस तापमान में अपनी कार को कूल रखने के लिए मिसेज सेजल ने अपनी कार को गाय के गोबर से कवर किया है।”
इन तस्वीरों पर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे बेहतर मान रहा है तो कोई पूछ रहा है कि भला इसे लगाते वक्त इससे उठने वाले दुर्गंध को कैसे बर्दाश्त किया गया। बहरहाल, जो भी हो लेकिन कार और गाय के गोबर के साथ ये अनूठा प्रयोग इस भीषण गर्मी में हंसी की ठंडक जरूर पहुंचा रहा है।
बता दें कि, ये टोयोटा की लग्जरी सिडान कार Corolla Altis है, हालांकि ये पुरान मॉडल है। भारतीय बाजार में मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 16.45 लाख रुपये है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.8 लीटर और डीजल वैरिएंट में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और डीजल इंजन 87bhp की पावर जेनरेट करता है।