Toyota भारतीय बाजार में लंबे समय से अपने वाहनों की बिक्री कर रही है। भारतीय बाजार में Innova कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग एमपीवी है। अपने खास लुक, दमदार इंजन और आकर्षक फीचर्स के चलते यह MPV आम ग्राहकों से लेकर फिल्मी सितारों तक सबकी पहली पसंद है। बॉलीवुड में आमिर खान, जैकी श्रॉफ और रजनीकांत जैसे सितारे इस एमपीवी में सफर करते हैं। तो आइये जानते हैं इस एमपीवी के लोकप्रिय होने के कारण –

स्पेसियस केबिन: Toyota ने पहली बार साल 2005 में बाजार में अपनी नई Innova को लांच किया था। तकरीबन 15 साल में कंपनी ने इस एमपीवी को कई बार अपडेट किया है, और मौजूद समय में इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल Crysta बाजार में उपलब्ध है। यह एमपीवी अपने खास स्पेसिएश केबिन के लिए मशहूर है। इसकी लंबाई 4,735 mm, चौड़ाई 1,830 mm और उंचाई 1,795 mm है। आकार में बड़ी होने के नाते कार के भीतर ज्यादा स्पेश मिलता है जो कि इसकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण है। शायद यही कारण है सितारे भी इसे खूब पसंद करते हैं।

दमदार इंजन: कंपनी ने नई Innova Crysta में एक पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके डीजल वर्जन में 2.4 लीटर का इंजन और पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। 7 सीटों वाली इस कार के पुराने मॉडल में भी कंपनी ने D4D डीजल इंजन का प्रयोग किया था। यह इंजन अपने लांग ड्राइव के साथ ही लंबी लाइफ के लिए भी जाना जाता है। तकरीबन 1 लाख किलोमीटर तक का सफर करने के बावजूद भी इसके इंजन पर कोई भी असर पड़ता नहीं दिखता है। लांग रूट के लिए यह एमपीवी सबसे बेहतर मानी जाती है।

कीमत और माइलेज: इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 15.66 लाख रुपये से लेकर 24.67 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा यह एमपीवी बड़े इंजन से लैस होने के बावजूद बेहतर माइलेज भी देती है। सामान्य तौर पर यह एमपीवी आसानी से 10.75 किलोमीटर से लेकर 13.68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। हालांकि माइलेज कार की ड्राइविंग स्टाइल और रोड़ कंडीशन पर भी निर्भर करता है।

कम्फर्ट राइड: Toyota Innova को कंपनी ने लैडर फ्रेम कंस्ट्रक्शन के आधार पर तैयार किया है, इसके अलावां इसमें बेहतरीन सस्पेंशन भी दिया गया है। जिससे खराब से खराब रास्तों पर भी यह MPV आरामदेह सफर प्रदान करती है। गढ्ढों वाले रास्ते पर या फिर लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान जहां दूसरी गाड़ी लोगों को थका देती हैं वहीं इस कार की राइड काफी कम्फर्ट प्रदान करती है।

बडे दरवाजे: जहां तक सितारों की बात है तो किसी भी जगह पर पहुंचने के बाद सितारे जल्द से जल्द अपनी कार से बाहर निकलना चाहते हैं। इस मामले में Toyota Innova में दिए गए बड़े गेट्स कारगर साबित होते हैं। इन बड़े गेट्स से आसानी से अंदर आया जा सकता है या फिर बाहर भी निकला जा सकता है। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा भी इसी कार से सफर करती हैं। हालांकि उनके पास और भी लग्जरी कारें मौजूद हैं, लेकिन कई बार उन्हें टोयोटा इनोवा के साथ भी स्पॉट किया गया है।

कंपनी की सर्विस: किसी भी गाड़ी के लिए ऑफ्टर सेल्स सर्विस बहुत ही मायने रखती है। वहीं इस मामले में टोयोटा ने बाजार में अपनी खास जगह बनाई है। Toyota दुनिया भर में अपने सर्विस के लिए मशहूर है। कंपनी का बड़ा नेटवर्क इस लिहाज से काफी बेहतर साबित होता है। Toyota अपनी इस एमपीवी के साथ कई बेहतर सर्विस पैकेज भी प्रोवाइड कराती है, जो कि ग्राहकों के लिए संतोषजनक होता है। इसके अलावां इस एमपीवी की रनिंग कॉस्ट भी काफी किफायती है।

लग्जरी फील: Toyota Innova में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जो कि कार के भीतर आपको लग्जरी फील देते हैं। कुछ फिल्मी सितारे इस कार को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज भी करवाते हैं ताकि इसमें और भी सुविधाओं को शामिल किया जा सके। सामान्य तौर पर इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, एम्बीएंट लाइटिंग, AC डिजिटल डिस्प्ले, लैदर सीट्स, डैशबोर्ड पर वूडेन वर्क, पिछली सीट के लिए भी AC वेंट्स इत्यादि इस कार को प्रीमियम सेग्मेंट की कारों के मुकाबले लाकर खड़ा करते हैं।