How To Buy FASTag: देश के वाहनों पर आगामी 1 दिसंबर से FASTag को अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक 70 लाख से ज्यादा फास्टैग जारी किए गए। बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,35,583 टैग की बिक्री हुई। यह एक दिन में बिक्री का सर्वाधिक उच्च स्तर है।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम को देशभर में लागू किया गया ताकि टोल प्लाजाओं पर लगने वाले जाम को खत्म करके यातायात को सुगम और शुल्क संग्रह को आसान बनाया जा सके। यह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा ,” आज की तारीख तक 70 लाख से ज्यागदा FASTag जारी किए गए है। 26 नवबंर 2019 (मंगलवार) को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,35,583 टैग जारी किए गए।

इससे पहले एक दिन से सबसे ज्यादा 1.03 लाख FASTag जारी किए गए थे। फास्टैग जारी करने में रोजाना आधार पर औसतन 330 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जुलाई में 8,000 से बढ़कर नवबंर में 35,000 टैग हो गया। बयान में कहा गया है कि FASTag को 21 नवबंर को मुफ्त किए जाने के बाद फास्टैग बिक्री में तेजी देखी गई है। फास्टैग को 560 से ज्यादा टोल प्लाजा पर स्वीकार किया जा रहा है तथा इसे और बढ़ाया जा रहा है।

क्या होता है FASTag: यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम है, जिसको नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने तैयार किया है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के सिद्धांत पर कार्य करता है। इस टैग को आपको वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है, ताकि जब आपका वाहन FASTag लेन से गुज़र रहा हो तो सेंसर टोल प्लाजा पर लगे हुआ सेंसर FASTag को रीड कर टोल वैल्यू को ऑटोमेटिकली ही एक प्रीपेड खाते के से काट लेता है।

कहां से ले सकते हैं FASTag: इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को प्राप्त करना बेहद आसान है। यदि आप नई कार खरीदते हैं तो आपके वाहन के साथ ही FASTag लगा हुआ मिलेगा। इसके अलावा यदि आपकी कार पुरानी है तो आप आप किसी भी NHAI टोल प्लाजा पर मौजूद पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) से इसे ले सकते हैं, साथ ही आप SBI, सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC बैंक, HDFC बैंक और ICICI से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। ये बैंक सरकार की इस योजना में भागीदार हैं।

बिना FASTag के लगेगा दोगुना जुर्माना: बता दें कि, आगामी 1 दिसंबर से देश भर के टोल प्लाजा पर केवल FASTag के द्वारा ही भुगतान किया जा सकेगा। यदि किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा होगा उन्हें फास्टैग वाहनों के लिए बनी लेन से निकलने पर दोगुनी राशि चुकानी होगी। हालांकि, टोल प्लाजा पर एक लेन ऐसी भी होगी जहां बिना-टैग वाले वाहनों से सामान्य टोल ही वसूला जायेगा।

इनपुट: भाषा