लगातार महंगे होते पेट्रोल और डीजल के चलते लोगों ने सीएनजी के विकल्प पर फोकस करना शुरू कर दिया है। जिसमें या तो लोग उन कारों को खरीद रहे हैं जो कंपनी द्वारा सीएनजी वेरिएंट में दी जा रही हैं या लोग अपनी मौजूदा पेट्रोल कारों में ही सीएनजी किट फिट करवा रहे हैं।
सीएनजी का ये विकल्प सस्ता होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी अच्छा है जिसको लोग पसंद भी कर रहे हैं लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग ज्यादा माइलेज के लिए अपनी कार में सीएनजी किट लगाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही सीएनजी पर माइलेज आनी कम हो जाती है।
अगर आप भी अपनी कार में सीएनजी लगवा चुके हैं लेकिन माइलेज अभी भी ज्यादा नहीं मिल रही है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान से टिप्स जिनसे आप अपनी सीएनजी कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर बढ़ा सकते हैं अपनी सीएनजी कार की माइलेज।
1. सर्विसिंग: आपने अपनी सीएनजी कार कंपनी से खरीदी हो या अपनी मौजूदा कार में सीएनजी किट लगवाई हो उसके लिए बहुत जरूरी है समय पर सर्विसिंग। क्योंकि समय सर्विस करवाने से कार में आने वाली दिक्कत के बारे में समय पर जानकारी मिल जाती है जिससे नुकसान होने से बचा जा सकता है।
समय पर सर्विस करवाने का दूसरा बड़ा फायदा ये होता है कि आपके इंजन और सीएनजी किट की सफाई हो जाती है जो माइलेज बढ़ाने में काफी कारगर साबित होती है।
2. ओरिजिनल पार्ट्स: कई बार देखने में आता है कि थोड़े से पैसों की बचत के लिए लोग सर्टिफाइड स्टेशन के बजाय किसी लोकल वेंडर से सीएनजी किट लगवा लेते हैं। जिसका नतीजा ये होता है कि वो वेंडर आपकी सीएनजी किट में कंपनी के पार्ट्स न लगाकर लोकल और सस्ते पार्ट्स लगा देता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इन सस्ते और लोकल पार्ट्स का सीधा प्रभाव पड़ता है गाड़ी की माइलेज पर क्योंकि कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स को एक मानक और तहत तैयार किया जाता है जिसकी टेस्टिंग की जाती। जबकि लोकल पार्ट्स के साथ ऐसा कुछ नहीं होता। इसलिए सीएनजी किट लगाते समय उसमें सभी पार्ट्स ओरिजिनल ही लगवाएं।
3. लीकेज की जांच: कई बार सीएनजी किट पुरानी हो जाने या लोकल पार्ट्स डाले होने के चलते सिलेंडर से जुड़ने वाले पाइप से लीकेज होने लगती है जिसके चलते काफी गैस बर्बाद हो जाती है और कार माइलेज कम देती है।
इसलिए जरूरी है कि वक्त वक्त पर लीकेज की जांच कर ली जाए क्योंकि ऐसा करने से न सिर्फ आप अपनी कार की माइलेज को बढ़ाएंगे बल्कि लीकेज के चलते लगने वाली आग से भी निपट सकेंगे।