Jaguar Land Rover India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी रेंज रोवर (Range Rover) के नए वेरिएंट 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट (2023 Range Rover Sport) की डिलीवरी प्रोसेस को शुरू कर दिया है।
कंपनी ने 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट (2023 Range Rover Sport) की बिक्री कंपनी ने छह महीने पहले शुरू कर दी थी जिसके बाद अब बुकिंग विंड को भी कंपनी ने ओपन कर दिया गया है। कंपनी पहले इस एसयूवी की एडवांस बुकिंग करवा चुके ग्राहकों तक उसकी डिलीवरी CBU के माध्यम से करेगी।
2023 Range Rover Sport Full Details
2023 रेंज रोवर स्पोर्ट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। पहले इंजन 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 394 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 3.0 लीटर डीजल इंजन है जो 346 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
2023 Range Rover Sport Features
2023 रेंज रोवर स्पोर्ट में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इस लग्जरी एसयूवी में करीब करीब सभी प्रीमियम फीचर्स को दिया है जिसमें रेक्ड बैक डैशबोर्ड, 13.1 इंच का टचस्क्रीन शार्प डिजिटल डायल स्क्रीन, HVAC कंट्रोल्स, फैन स्पीड पुश कंट्रोल, लेदर अपग्रेड, मेरिडियन 3डी साउंड सिस्टम, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ड्राइवर असिस्ट पैक जैसे नए फीचर्स मिलते हैं। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें 22-वे पावर एडजस्टमेंट, डायनेमिक एयर सस्पेंशन, अडैप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल, टेरेन रिस्पॉन्स 2 के अलावा हीटेड और हवादार फ्रंट और रियर सीटें मिलती हैं।
2023 Range Rover Sport Price
2023 रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत कंपनी ने इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग तय की हैं जो इस प्रकार हैं।
बेस मॉडल 2023 Range Rover Sport Dynamic SE D350 की शुरुआती कीमत 1.64 करोड़ रुपये है।
दूसरे वेरिएंट Range Rover Sport Dynamic HSE D350 की कीमत 1.71 करोड़ रुपये रखी गई है।
Range Rover Sport Autobiography D350 की कीमत 1.81 करोड़ रुपये रखी गई है।
टॉप वेरिएंट 2023 Range Rover Sport First Edition की कीमत 1.84 करोड़ रुपये है। यहां बताई गई सभी कीमत (एक्स शोरूम) हैं।