इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी टू व्हीलर रेंज में मौजूद चुनिंदा स्कूटर और बाइक को अपने द कॉल ऑफ द ब्लू अभियान के तहत 2022 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन (2022 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition) को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने अपने जिन स्कूटर और बाइक को इस थीम के तहत लॉन्च किया है उसमें सुपर स्पोर्ट वाईजेडएफ आर15एम (Supersport YZF-R15M), डार्क वारियर एमटी 158 वी2.0 (Dark Warrior MT-15 V2.0), एयरोक्स 155 (AEROX 155) और रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड (Ray ZR 125 Fi Hybrid) शामिल हैं।
कंपनी ने 2022 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिसन के तहत लॉन्च की गई इस टू व्हीलर रेंज में यामाहा एयरोक्स 155 को छोड़कर बाकी सभी की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल रेंज को पैन इंडिया स्थित सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में YZF R15M और MT-15 V2.0 में इस थीम के तहत इसने फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर मोटोजीपी की ब्रांडिंग दी गई है। स्कूटर रेंज की बात करें तो एयरोक्स 155 और रे जेडआर के मोटोजीपी एडिशन में कंपनी ने इसकी पूरी बॉडी को मोटो जीपी एडिशन की ब्रांडिंग के साथ नए डिजाइन के ग्राफिक्स को दिया है।
अगर आप भी यामाहा द्वारा लॉन्च की गई 2022 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिसन के तहत इन बाइक और स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए कंपनी ने इस थीम के तहत किस स्कूटर और बाइक की क्या कीमत तय की है।
Supersport YZF R15M MotoGP Edition एडिशन की शुरुआती कीमत 1,90,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है तो Dark Warrior MT-15 V2.0 MotoGP Edition एडिशन की शुरुआती कीमत 1,65,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
बात करें स्कूटर रेंज की तो इसमें Ray ZR 125 Fi Hybrid MotoGP Edition की शुरुआती कीमत 87,330 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है तो दूसरी तरफ
AEROX 155 MotoGP Edition की कीमत की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।