2020 Royal Enfield Thunderbird 350X: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को लगातार अपडेट करने में लगा है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि, वो अपने 500cc के इंजन को नए मानकों के अनुसार अपडेट नहीं करेगी और इनकी बिक्री 1 अप्रैल से नहीं की जाएगी। लेकिन Thunderbird के शौकीनों के लिए ये एक अच्छी खबर है, कंपनी इस समय Thunderbird के नए वैरिएंट पर काम कर रही है, और उम्मीद है कि ये सस्ता वैरिएंट होगा।

बता दें कि, Thunderbird के इस नए वैरिएंट को हाल ही के दिनों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। अब खबर है कि कंपनी इसे आने वाले महीनों में बिक्री के लिए लांच कर सकती है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान जो बाइक देखी गई है वो पूरी तरह से कवर थी, लेकिन इस बाइक से जुड़ी कुछ बातें जरूर सामने आई हैं। इस बाइक में कंपनी ने नय फ्यूल टैंक और इसके बीच में ही फ्यूल नॉब को भी लगाया है।

क्या हुआ है बदलाव: इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सीट का प्रयोग किया है। ऐसी भी खबर है कि नई Thunderbird 350 पहले से और भी ज्यादा पावरफुल होगी। इस नई बाइक में सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिलेगा कि, इसमें पिछले ब्रेक को दाहिनी तरफ और चेन को बायीं तरफ लगाया गया है, जो कि पहले की बाइक्स में उल्टी तरफ होता था। इसके अलावा इस बाइक के पिछले हिस्से में स्पलिट ग्रैब रेल के साथ पहियों में एलॉय व्हीक का प्रयोग किया गया है।

नई 2020 Thunderbird में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ब्लैक आउट एलॉय व्हील, लो सेट टर्न इंडीकेटर्स, नए गोल टेल लैंप का प्रयोग किया है। इस बाइक में आपको सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें स्पीडोमीटर के बीच में एक छोटा सा LCD स्क्रीन भी लगा हुआ है। जानकारों का मानना है कि ये बाइक कंपनी के नए ट्वीन डाउन पाइप क्रैडल चेचिस पर बेस्ड है।

मौजूदा मॉडल में कंपनी 346cc की क्षमता का एयर कूल्ड, कार्ब्युरेटर इंजन का प्रयोग करती है। जो कि 20.07PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी कम होगी।