2020 Royal Enfield Classic 350, Thunderbird: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपने बाइक्स के सीरीज के अपडेटेड वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। रॉयल एनफील्ड के Classic और Thunderbird 350 को आगामी 5 ​नवंबर को आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इन बाइक्स की टेस्टिंग कर रही हैं जिन्हें देश की सड़कों पर कई बार स्पॉट भी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों बाइक्स के प्रोडक्शन मॉडल को इटली में आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो में दुनिया के सामने पेश कर सकती है। इस मोटर शो में दुनिया भर की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। रॉयल एनफील्ड इस मोटर शो में अपनी कुछ अन्य बाइक्स को भी प्रदर्शित कर सकता है।

हालांकि कंपनी ने अपने इन दोनों बाइक्स Classic और Thunderbird के अपडेटेड वर्जन के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन बाइक्स में सरकार द्वारा निर्देशित नए BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि बाइक परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाएंगे।

आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश भर में नए BS6 मानक को लागू कर दिया जाएगा, और कंपनी इन बाइक्स को भारतीय बाजार में इससे पहले बिक्री के लिए पेश कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान जो बाइक्स स्पॉट की गई हैं उनमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बइलाव किए हैं, और बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। जो कि युवाओं को बेहद पसंद आयेगा। फिलहाल बाइक लवर्स को इन बाइक्स की आधिकारिक तस्वीर के लिए 5 नवंबर तक का इंतजार करना होगा।