MG Hector Plus Variants Detail: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Hector Plus को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कीमत 13.49 लाख रुपये से लेकर 18.54 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस एसयूवी को चार अलग अलग ट्रिम में पेश किया है, जिनमें सभी के फीचर्स और कीमत अलग हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में उन सभी वैरिएंट्स के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने बजट के अनुसार बेहतर वैरिएंट का चुनाव कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं उन वैरिएंट्स के बारे में –
इंजन क्षमता: नई MG Hector Plus पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो की 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावां यह इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी मिलता है, जो कि टॉप शॉर्प वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन का प्रयोग किया है जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
Hector Plus Style: एमजी हेक्टर प्लस के स्टाइल वैरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये के बीच है। यह एंट्री लेवल वैरिएंट है, इसलिए यह केवल पेट्रोल मैनुअल और डीजल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। फीचर्स के तौर पर इस वैरिएंट में कंपनी ने डुअल टोन फ्रंट एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP, हिल स्टार्ट एसिस्ट, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ ही रियर वाइपर दिया गया है। इसके अलावां इस वैरिएंट में LED हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट्स, दूसरे और तीसरे पंक्ति की सीटों के लिए AC वेंट्स, ड्राइवर सीट हाईड एड्जेस्ट, ब्लूटूथ इलेबल्ड ऑडियो सिस्टम, कूल्ड ग्लॅब बॉक्स और पावर एड्जेस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Hector Plus Super: अगले वैरिएंट के तौर पर हेक्टर का सुपर मॉडल शामिल है, इसकी कीमत 15.65 लाख रुपये है, यह केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। चूकिं यह बेस वैरिएंट के मुकाबले थोड़ा महंगा है तो कंपनी ने इसमें कुछ बेहतर फीचर्स को शामिल किया है। इसमें उपर दिए गए फीचर्स के अलावां रियर कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल के साथ 10.4 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
Hector Plus Smart: इस एसयूवी के तीसरे वैरिएंट में कंपनी ने हेक्टर प्लस स्मार्ट को शामिल किया है, जिसकी कीमत 16.65 लाख रुपये से लेकर 17.15 लाख रुपये के बीच है। इसमें कंपनी ने कुछ और भी फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे बेस स्टाइल और सुपर वैरिएंट से बेहतर बनाते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ ही 6 वे पॉवर्ड ड्राइविंग सीट, कीलेस एंट्री, पावर विंडो फोल्डिंग विंग मिरर, टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग एड्जेस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस ट्रीम को पेट्रोल डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और डीजल मैनुअल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
Hector Plus Sharp: इस एसूयवी के चौथे और प्रीमियम वैरिएंट के तौर पर शॉर्प मौजूद है, इसकी कीमत 17.29 लाख रुपये से लेकर 18.54 लाख रुपये के बीच है। यह ट्रिम तीनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें कर्टन एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिटेड विंग मिरर, 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, हैंड्स फ्री ओपनिंग बूट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, ऑटो हेडलैंप के साथ ऑटो वाइपर भी दिया गया है। हालांकि हाइब्रिड वैरिएंट में कंपनी फ्रंट सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फीचर नहीं दिया है, इसके जगह पर कंपनी ने इसमें आईडल स्टार्ट स्टॉप फीचर को शामिल किया है।
अब आप अपने बजट के अनुसार Hector Plus के फीचर्स को देखते हुए सही वैरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। MG Hector कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली पहली गाड़ी है। इसे कंपनी ने पिछले साल बाजार में लांच किया था, अब कंपनी ने इसके नए Hector Plus मॉडल को बाजार में पेश किया है। जिसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और तकनीक को भी शामिल किया है।