Maruti Vitara Brezza Facelift Petrol: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आज ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी बहुप्रतीक्षित Maruti Brezza के नए फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी में कई तरह के बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा अब ये एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी, अब तक ये एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही आती थी।
क्या हुआ है बदलाव: नई Maruti Brezza फेसलिफ्ट में कंपनी ने बिल्कुल नए क्रोम अपर ग्रिल, फॉक्स स्कीड प्लेट, नए फॉग लैंप, ज्यादा मसक्यूलर बंपर, LED हेडलैंप, 16 इंच का डुअल टोन एलॉय व्हील, रियर कॉम्बीनेशन लैंप, LED लाइट गाइड जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा ये एसयूवी दो नए रंगों में बाजार में उपलब्ध होगी, इसमें टॉर्क ब्लू और सिजलिंग रेड कलर शामिल हैं।
एक्सटीरियर के अलावा इस एसयूवी के इंटीरियर में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किया है। इसमें कंपनी ने स्मार्ट प्ले स्टूडियो ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा इंटीरियर का डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही है। डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, लैदर वाले स्टीयरिंग व्हील, ऑटो डायनमिक IRVM, ऑटो ORVM और LED टेल लैंप इस नई Brezza के मुख्य आकर्षण हैं।
इंजन: कंपनी ने नई Maruti Brezza में 1.3 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन की जगह पर 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का प्रयेाग किया है। जो कि आपको पहले Ciaz और Ertiga में भी देखने को मिला है। ये नया इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे न केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है बल्कि इसमें 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया है।
सबसे खास बात ये है कि नई Maruti Brezza पेट्रोल में कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग किया है। लेकिन इस सिस्टम का प्रयोग कंपनी ने केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वैरिएंट में ही किया है। ये डुअल बैटरी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम है जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी एक्जीक्यूटिव सिडान कार Ciaz में साल 2018 में किया था। इसका इंजन 104.69 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बढ़ेगा माइलेज: हालांकि कंपनी ने अभी इस एसयूवी के माइलेज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन नए स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के प्रयोग के बाद इसका माइलेज निश्चय रूप से काफी बेहतर होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डिलरिशप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।