Maruti Suzuki Wagon R S-CNG Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti WagonR BS6 का नया S-CNG वैरिएंट लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस नई कार को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके बेस LXi मॉडल की कीमत 5.25 रुपये और LXi(O) वैरिएंट की कीमत 5.32 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

कंपनी ने इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, नई Maruti WagonR S-CNG में कंपनी ने पहले की ही तरह 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 59hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें 60 लीटर की धारिता का टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 32.52 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज प्रदान करती है।

बता दें कि, कंपनी ने इस कार को अपने मिशन ग्रीन मिलियन कैंपेन के तहत लांच किया है, जिसकी शुरुआत इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान की गई थी। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले कुछ सालों में कंपनी लाखों की संख्या में CNG कारों की बिक्री करेगी। WagonR का ये नया S-CNG वैरिएंट ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स) तकनीक से लैस है।

Maruti WagonR भारतीय बाजार में खासी लोकप्रिय है, जब से इस कार को बाजार में लांच किया गया है तब से अब तक इसकी 24 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। हाल ही में कंपनी ने इसके पेट्रोल BS6 वैरिएंट को लांच किया था। इस कार में भी कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 4.42 लाख रुपये से लेकर 5.91 लाख रुपये के बीच है।