Maruti Suzuki S-Croos Bookings: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी मॉडल Maruti S-Cross के नए BS6 पेट्रोल मॉडल को लांच करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इसकी बुकिंग के लिए 11,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट ली जा रही है।
1- कब होगी लांच: नई Maruti S-Cross के नए BS6 मॉडल को आगामी 5 अगस्त को बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी में इंजन अपडेट के अलावां कुछ अन्य भी बदलाव कर सकती है। हालांकि एक्सटीरियर में शायद कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।
2- इंजन क्षमता: कंपनी इस नई एसयूवी में 1.5-लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी, जिसका इस्तेमाल मारुति ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 में भी किया जाता है। यह इंजन 105PS की दमदार पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
3- Nexa शोरूम से होगी बिक्री: Maruti S-Cross को कंपनी अपने आधिकारिक नेक्सा शोरूम से बेचेगी, इसकी बुकिंग भी नेक्सा के आधिकारिक वेबसाइट से ही की जा रही है। इसके अलावां नेक्सा शोरूम से भी ग्राहक इसकी बुकिंग कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ शहरों में डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू भी कर दी है। देश भर में नेक्सा के 370 से ज्यादा डीलरशिप मौजूद हैं।
4- पहले से सुरक्षित होगी एसयूवी: कंपनी ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि इस एसयूवी की टेस्टिंग रोहतक स्थित रिसर्च एंड डेव्लपमेंट फेसलिटी पर की गई है। ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि यह एसयूवी कितनी सुरक्षित है। हालांकि इसके फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे पहले से और भी ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाएगी।
5- क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले नई अपडेटेड Maruti S-Cross की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन नए BS6 अपडेट के बाद इसकी कीमत में इजाफा होना स्वाभाविक है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 8 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है। इस एसयूवी से जुड़ी अन्य जानकारियां आगामी 5 अगस्त को इसके लांच के बाद सामने आ जाएंगी।