2020 Maruti Celerio X Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में अपनी व्हीकल लाइन-अप को लगातार अपडेट करने में लगी है। आगामी 1 अप्रैल से देश में नए BS6 मानक को लागू किया जाना है। इससे पहले ही कंपनी ने बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Maruti Celerio X को BS6 इंजन के साथ लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत महज 4.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
नई Maruti Celerio X को कुल चार वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें VXi, VXi (O), ZXi और ZXi (O) शामिल हैं। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार की कीमत में तकरीबन 15,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 5.67 लाख रुपये तय की गई है। हालांकि इस कार के डिजाइन में कंपनी ने कुछ बदलाव नहीं किया है।
कंपनी ने इस कार को खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए बाजार में उतारा है। इसे ब्राइट कलर से सजाया गया है। इसके अलावा कॉस्मैटिक बदलाव के तौर पर इस कार में “X” शेप का बंपर दिया गया है। कार के पिछले हिस्से को भी स्पोर्टी लुक दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें रूफ रेल को भी कंपनी ने शामिल किया है।
Maruti Celerio X में कंपनी ने 1.0-लीटर की क्षमता का K-series इंजन प्रयोग किया है, जो कि इससे पहले लांच की गई S-Presso में भी देखने को मिला था। 3 सिलिंडर वाला यह इंजन 68bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा यह कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उपलब्ध है।
नए Bs6 इंजन और इन कॉस्मेटिक बदलाव के अलांवा कंपनी ने इस कार में और कुछ भी परिवर्तन नहीं किया है। इस कार में कंपनी ने डुअल एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और पैडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।