2020 Maruti Ignis Price & Features: देश की सबसे बलोड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस बार के ऑटो एक्सपो में अपनी लोकप्रिय कार Maruti Ignis के नए संस्करण से पर्दा उठाया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस छोटी कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने हाल ही में इस कार का एक टीवी कमर्शियल भी जारी किया है। तो आइये जानते हैं इस कार से जुड़ी 5 खास बातें –
1) इंजन: कंपनी ने नई 2020 Maruti Ignis फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया है। इस कार को कंपनी नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने जा रही है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K12B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के पावर आउटपुट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
2) डिजाइन: जहां तक डिजाइन और लुक की बात है तो कंपनी ने इसमें बेहद ही मामूली बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसके एक्टीरियर को अपडेट करते हुए इसमें नए फ्रंट बंपर और सिल्वर फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है, जो कि कंपनी की मौजूदा मॉडल S-Presso की याद दिलाता है। इसके अलावा बॉडी के डिजाइन, हेडलैंप और टेल लाइट्स इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ये कार कुल पांच रंगो में उपलब्ध होगी।
3) इंटीरियर और फीचर्स: नई Maruti Ignis का इंटीरियर भी काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है। हालांकि इसमें ज्यादा बेहतर बूट स्पेस दिया गया है, अब इस कार में आपको 275 लीटर की धारिता का बूट स्पेस (डिग्गी) मिलेगा। इसके अलावा इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। पिछले मॉडल की ही तर्ज पर इस कार में भी आपको स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
4) कब होगी लांच: कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो में पदर्शित किया है और कंपनी तेजी से अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट कर रही है। इसके अलावा हाल ही में इसका एक टीवी कमर्शियल भी रिलीज किया गया है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इसे इसी महीने बाजार में लांच कर सकती है। यदि कंपनी इस कार को ऑटो एक्सपो में लांच करती तो ये शायद और भी बेहतर मौका हो सकता था।
5) कीमत और कम्पटीशन: हालांकि लांच से पहले नई Maruti Ignis की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत में तकरीबन 25,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके माइलेज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मौजूदा BS4 मॉडल 20.89 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।