2020 Mahindra Scorpio: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल भारत में अपनी एसयूवी रेंज के नेक्स्ट जेनरेशन को भारत में लॉन्च करेगी। जिसमें कंपनी की Scorpio, Thar, XUV500 और Bolero शामिल होगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एसयूवी रेंज में अपनी सबसे पहली गाड़ी Scorpio के नेक्सट जेनरेशन को लॉन्च करेगी। बता दें, भारत में Scorpio का 4th जेनरेशन लॉन्च किया जाएगा। जिसे कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
टेस्टिंग के दौरान सामने आई महिंद्रा स्कोर्पियो में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 2020 Mahindra Scorpio को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें फ्रेश लैडर फ्रेम चेसिस का उपयोग किया गया है। इसी चेसिस का प्रयोग अपकमिंग Thar में भी किया गया है। नई Scorpio में होने वाले बदलाव की बात करें तो इसमें मल्टी स्लेटेड वर्टिकल ग्रिल, बड़ा बंपर, स्लिमर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नए फॉग लैंप के साथ नया बोनेट दिया जाएगा।
नेक्सट जेनेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को हाइड्रॉफोर्मेड बॉडी-ऑन-लैडर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जो एसयूवी के वजन को काफी कम कर देगा। इसके साथ ही नई स्कॉर्पियो को पावर देने वाला एक नया BS6 कंम्पलाइंट 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 190 BHP की पावर और 380 Nm का टार्क जेनेट करेगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें 2.2 लीटर डीजल मोटर यूनिट का भी विकल्प दे सकती है, जो 180 BHP की पावर और 400 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। 2020 स्कोर्पियो में RWD ड्राइवट्रेन को स्टैंडर्ड रखा जाएगा, वहीं इसके टॉप-ट्रिम के लिए 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी उपलब्ध होगा।
2020 Mahindra Scorpio के फीचर्स काफी अपमार्केट और प्रीमियम होंगे। इसके इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हिल डिसेंट कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी, एयरबैग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में सनरूफ, लेदर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य प्रीमियम फीचर्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से आस-पास हो सकती हैं, बता दें, वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को त्यौहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।