Mahindra Marazzo BS6: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए नई Mahindra Marazzo BS6 को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये तय की गई है, जो कि अधिकतम 13.51 लाख रुपये तक जाती है।
इस एमपीवी को काफी दिनों पहले ही लांच किया जाना था, लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी के चलते इसकी लांच में देरी हुई है। पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इस एमपीवी की कीमत तकरीबन 90,000 रुपये ज्यादा है। इसके अलावां पहले M4+ और M6+ वैरिएंट पहले मौजूद नहीं थें और पिछले M4 और M6 वैरिएंट के मुकाबले इनकी कीमत क्रमश: 72,000 रुपये और 42,000 रुपये ज्यादा है। हालांकि ज्यादा कीमत के साथ ही इन वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं।
जहां तक इंजन मैकेनिज्म की बात है तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का अपडेटेड डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 3500 rpm पर 121 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि इस बार भी कंपनी ने इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल नहीं किया है।
नई Mahindra Marazzo केवल तीन वैरिएंट्स में ही उपलब्ध है, जिसमें M2, M4+ और M6+ वैरिएंट्स शामिल हैं। यह सभी वैरिएंट्स 7 सीटों और 8 सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। देखने में इस एमपीवी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि M4+ और M6+ वैरिएंट में कंपनी ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए हैं, जो कि पिछले बीएस4 मॉडल मे नहीं दिए गए थें।
इन दोनों वैरिएंट्स में एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसके अलावां वन ट्च अप डाउन ड्राइवर विंडो, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, कार्नरिंग लाइट़्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, और सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स दिए हैं।