2020 Mahindra Bolero: देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में अपनी नई Bolero को जल्द लॉन्च करने जा रही है। नई BS6 Mahindra Bolero को कंपनी ने डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। नई बोलेरो में कंपनी ने नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल दिया है, जो इसके लुक को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाता है। बता दें, महिंद्रा की यह गाड़ी भारतीय बाजार में लंबे समय से बादशाह है।
2020 महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर mHawkD70 डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो बीएस6 मानकों के अनुरूप है, हालांकि इस नए इंजन की पावर और टॉर्क को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि इसकी पावर करीब 70bhp और टॉर्क 195Nm का हो सकता है। वहीं इसमें ट्रांशमिशन के लिए कंपनी 5 स्पीड मन्यूअल का प्रयोग करेगी। बता दें, नई बोलेरो में माइक्रो-हाइब्रिड (स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) का विकल्प भी दिया जा सकता है।
नए मानकों के अनुरूप इस कार के सभी वैरिएंट में ABS, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट पैसेंजर सीट-बेल्ट वार्निंग और स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए जाएंगे। वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट में रिमोट कीलेस एंट्री, रियर वाइपर, सेंटर-लॉकिंग, हबकैप्स आदि उपलब्ध होंगे। महिंद्रा बोलेरो विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड के साथ खराब रास्तो पर चलने में माहिर सवारी के रूप में प्रसिद्व है।
नई बोलेरो में प्रीमियम डिटेलिंग वाले नए हेडलैम्प्स के साथ ब्लैक ग्रिल, फॉगलाइट्स के साथ नया बम्पर दिया गया है। इसके रियर-एंड में नए दरवाज़े के हैंडल, रिवाइज्ड व्हील कवर के साथ महिंद्रा और बोलेरो ब्रांडिंग दी गई है। बता दें, बोलेरो में TUV300 वाला स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। जिसके साथ इसके इंटीरियर में ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
वर्तमान में Mahindra Bolero के मौजूदा मॉडल की कीमत 7.61 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये के बीच है। यदि इस SUV की रिसेल वैल्यू की बात करें तो सामान्य तौर पर 7 से 8 साल पुराने गाड़ी की कीमत का तकरीबन 50 से 60 प्रतिशत का मूल्य आपको आसानी से मिल सकता है। शायद यही कारण है कि ये एसयूवी ग्राहकों को खासी पसंद आती है।