2020 KTM 250 Duke Price & Features: प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने इस साल की शुरूआत में ही अपने व्हीकल लाइन अप को नए BS6 मानक वाले इंजन के साथ अपडेट कर लांच करना शुरू कर दिया था। अब कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक KTM 250 Duke को नए स्टायलिश LED हेडलैंप के साथ बाजार में लांच किया है। इसमें प्रयोग किया गया डे टाइम रनिंग लाइट्स इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है।
इसकी हेडलाइट काफी हद तक 390 मॉडल से मेल खाती है इसके अलावां इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का भी प्रयोग किया गया है। इस बाइक को दो नए रंगों डॉर्क गालवानो और सिल्वर मैटेलिक के साथ बाजार में उतारा गया है। पहले इस बाइक की कीमत 2,04,698 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 2,09,280 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
कंपनी की मशहूर बाइक 390 Duke के ही तर्ज पर इस बाइक में भी कंपनी ने सुपरमोटो मोड के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, जो कि महज एक बटन के पुश करने से ही एक्टिवेट हो जाता है। रेस ट्रैक पर यह सिस्टम बहुत ही उपयोगी साबित होती है, यह सिस्टम केवल ABS को कंट्रोल करता है और पिछले हिस्से के डिस्क ब्रेक को स्वीच ऑफ कर देता है जिससे व्हील लॉक होने की समस्या नहीं होती है।
कंपनी ने इस बाइक में 248.8cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 29.6 hp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांशमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्लीपर क्लच और प्री लोडेड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो कि राइडिंग क्वॉलिटी को और भी बेहतर बनाता है।
KTM भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को बेहतर बनाने में लगातार प्रयासरत है। फिलहाल कंपनी देश के 365 शहरो में 450 ऑउटलेट्स के साथ उपस्थित है। इसके अलावां कंपनी बाजार में अपने मॉडलों को अपडेट करते हुए नए मॉडलों को भी पेश करने में लगी है। युवाओं के बीच इस कंपनी की क्रेज बढ़ता ही दिख रहा है, नेक्ड स्पोर्ट बाइक के तौर पर कंपनी के मॉडल्स खासे मशहूर हैं।