2020 Hyundai Verna : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख सेडान कार 2020 Hyundai Verna फेसलिफ्ट को लांच करने जा रही है। जिसका कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर टीजर इमेज जारी किया है। हुंडई की यह कार अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी से काफी स्मार्ट होगी। आइए बताते हैं 2020 Hyundai Verna फेसलिफ्ट में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स की जानकारी:
वर्तमान में बाजार में लगभग सभी वाहनों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ पेश किया जाता है, लेकिन वरना में कंपनी एमजी हेक्टर में मिलने वाली ब्लू लिंक कनेक्टिविटी का प्रयोग करेगी। ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी के प्रयोग से कार को वॉयस कमांड “हेलो ब्लू लिंक” बोलकर ही स्टार्ट किया किया जा सकता है, जिसके बाद आप कार के हर फीचर को वॉइस कमांड के जरिए उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि सनरूफ, सीट वेंटिलेशन, क्लाइमेंट कंट्रोल आदि। यहां तक की आप वॉयस कमांड के उपयोग से कॉल करना, मौसम के बारे में जानकारी प्राप्त करना, नेश्नल छुट्टियों और क्रिकेट स्कोर के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच पर ब्लू लिंक एप्लिकेशन के माध्यम से चालक कार तक पहुंच सकता है। यह मोबाइल ऐप केबिन, इंजन, फ्यूल लेवल, टायर प्रेशर, डोर और हवा की गुणवत्ता, रिमोट इंजन स्टार्ट और स्टॉप, जियो-फेंसिंग और रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंग के लिए भी अलर्ट देगी।
फिलहाल कार के इंजन डिटेल के बारे में भी कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें नया 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। जो 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इसमें नए BS6 मानक वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का भी विकल्प भी दे सकती है। जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। कीमत की बात करें तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, वर्तमान में वरना की कीमत 8.18 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये के बीच तय की गई है।