2020 Hyundai Verna Bookings: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai जल्द ही से जल्द अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करने में लगी है। आगामी 16 मार्च को कंपनी बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Creta के नए जेनरेशन को लांच करने जा रही है। अब कंपनी अपनी मिड साइज सिडान कार Hyundai Verna की भी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इस कार को भी जल्द से जल्द बाजार में लांच किया जाएगा। इसे बुक करने के लिए आपको 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी।
नई Hyundai Verna में कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलाइट्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा नए फ्रंट बंपर के साथ ही नए कास्कैडिंग ग्रिल इस कार के फ्रंट लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा इस कार में डुअल टोन एलॉय व्हील, और पिछले हिस्से में LED टेल लाइट्स को शामिल किया गया है। इसमें कंपनी नया 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है, इसके अलावा इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है। इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी।
मिलेंगे कनेक्टिविटी फीचर्स:
इस मिड साइज सिडान कार में भी कंपनी अपने खास कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल कर रही है, जिनकी संख्या 45 से भी ज्यादा है। कंपनी इसी फीचर का प्रयोग अपने हुडंई वेन्यू में भी कर चुकी है और इसके साथ ही अपनी आने वाली क्रेटा में भी इस फीचर का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट में 4.2 इंच की साइज का TFT स्क्रीन भी शामिल कर रही है, जिसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिया गया है। इसके अलावा इस कार में 8.0 इंच की साइज का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।
सेग्मेंट में पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स:
कई मायनों में नई Hyundai Verna बेहद ही खास होने वाली है। इस कार में कंपनी कई ऐसे फीचर्स को शामिल करने वाली है जो कि सेग्मेंट में आपको पहली बार मिलेंगे। जैसे कि इस कार में TFT के साथ डिजिटल कल्सटर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, स्मार्ट ट्रंक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, पिछली पंक्ति में USB चार्जर इत्यादि। इस कार को कंपनी इसी महीने के अंत तक लांच कर सकती है।