Hyundai Sonata Hybrid: दुनिया भर में नित नए प्रयोग हो रहे हैं, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां फ्यूल के दूसरे विकल्पों के तलाश में जुटी हैं। इस समय ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं। वहीं दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी प्रीमियम सिडान कार Sonata हाइब्रिड को नए सोलर रूफ सिस्टम के साथ पेश किया है, जो कि सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी और चलेगी।

नई Hyundai Sonata हाइब्रिड में कंपनी ने दुनिया का पहला एक्टिव शिफ्ट कंट्रोल (ASC) तकनीक और सोलर रूफ सिस्टम का प्रयोग किया है। इसमें कंपनी ने बेहतरीन कास्काडिंग ग्रिल, रियर स्पॉयलर और एलॉय व्हील का प्रयेाग किया है जो कि इसे एक इको फ्रैंडली कार का लुक प्रदान करते हैं।

कंपनी का दावा है कि इस कार में प्रयोग किया गया सोलर रूफ सिस्टम सूर्य की रोशनी कार की बैटरी को चार्ज करेगा जिससे कि कार की रनिंग डिस्टेंस बढ़ेगी। हर रोज 6 घंटे चार्ज होने के बाद ये कार को इतनी उर्जा देगी कि कार 1,300 किलोमीटर ज्यादा चल सकेगी। इसके अलावा इस कार में दी गई (ASC) तकनीक कार के माइलेज और ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को भी बेहतर बनाएगा।

ASC हाइब्रिड कंट्रोल यूनिट (HCU) पर नियंत्रण सॉफ्टवेयर लागू करता है, जो इंजन और ट्रांसमिशन के रोटेशनल स्पीड को एलाइंग करता है। जो कि गियर शिफ्टिंग टाइम को 30 प्रतिशत तक कम कर देता है। इस सिंक्रनाइज़ेशन के साथ, ASC न केवल हाइब्रिड कार के एक्जेलरेशन को बेहतर बनाता है बल्कि इससे कार कम से कम ईंधन का खपत करती है।

नई Sonata में कंपनी ने स्मार्ट स्ट्रीम G2.0 GDi इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 150 bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 38kw की पावर और 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका कम्बाइंड सिस्टम 20.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।