Hyundai Creta VS Kia Seltos Mileage: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते 16 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta के नए जेनरेशन को लांच किया है। इस नई एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये तय की गई है। हालांकि कीमत के मामले में ये SUV अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Kia Seltos से महंगी है, लेकिन माइलेज के मामले में यह एसयूवी कहीं बेहतर है।
नई Hyundai Creta में कंपनी ने नए इंजन का प्रयेाग किया है, यह वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Kia Seltos में किया गया था। हुंडई क्रेटा में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का U2 CRDi डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर GDi पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 113 bhp की पावर और 138 bhp पावर जेनरेट करता है। इसके टर्बो इंजन में 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
भले ही इंजन दोनों में एक ही हो लेकिन इन्हें अलग अलग तरह से ट्यून किया गया है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अनुसार Hyundai Creta में इस्तेमाल किया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन वैरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं Seltos का इंजन 20.8 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इन दोनों वैरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
वहीं पेट्रोल वर्जन की बात करें तो Creta का 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड वैरिएंट 16.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है और Sletos में प्रयोग किया गया यही इंजन 16.8 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। इसके अलावा क्रेटा का 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 16.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है और Seltos में प्रयोग किया गया यह इंजन 16.5 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है।
जैसा कि आप देख सकते हैं कि Hyundai Creta और Kia Seltos के माइलेज में बहुत मामूली ही सही लेकिन अंतर है। यहां पर माइलेज के बारे में जो जानकारी ARAI के अनुसार है। Hyundai Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.2 लाख रुपये के बीच है। वहीं Kia Seltos की कीमत 9.89 लाख रुपये से लेकर 17.34 लाख रुपये के बीच है। हुंडई क्रेटा में कंपनी ने 50 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है।