2020 Honda WR-V variants Explained: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में फेसलिफ्ट होंडा डब्ल्यूआर-वी को भारत में लॉन्च किया है। इस कार के नए अवतार की कीमत कंपनी ने 8.50 रुपये ये लेकर 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली तय की है। 2020 Honda WR-V दो वैरिएंट SV और VX में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं कि कौन-सा वैरिएंट खरीदने पर आपको फायदा होगा।
2020 Honda WR-V SV वैरिएंट: इस वैरिएंट में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है जिसकी कीमत 8.50 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ ही इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल का विकल्प भी दिया गया है। जिसकी कीमत 9.70 लाख रुपये तय की गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें EBD के साथ ABD, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट फॉग लाइट्स, रियर डीफॉगर, दिशानिर्देशों के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियरव्यू मिरर, फॉक्स स्किड प्लेट का सिल्वर फिनिश, 16 इंच के एलॉय व्हील (पेट्रोल और डीजल संस्करण में अलग-अलग डिज़ाइन के) प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, पावर विंडोज, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एलसीडी मल्टी-सूचना, 2.0 इंटरफेस और एसडी कार्ड-आधारित नेविगेशन के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पेल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को भी स्पोर्ट करता है। इसके अलावा एक यूएसबी पोर्ट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4 स्पीकर, 1 चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2020 Honda WR-V VX वैरिएंट: इस वैरिएंट के 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है, वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल वैरिएंट के लिए आपको 10.99 लाख रुपये देने होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर वॉशर और वाइपर, एलईडी हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स, एलईडी टेल-लाइट, इंटीग्रेटड टर्न इंडीकेटर के साथ पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो सनरूफ, कीलैस एंट्री, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट,लैदर रैपड स्टीयरिंग व्हील, 4 स्पीकर, 2 यूएसबी पोर्ट, 2 एक्सेसरी चार्जिंग पोर्ट आदि को शामिल किया गया है।
नोट: अपने आकार और कीमत के कारण होंडा डब्ल्यूआर-वी का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों से होगा। दिलचस्प बात यह है कि 2020 डब्ल्यूआर-वी का बेस मॉडल एसवी अपनी कीमत के हिसाब से फीचर्स से पूरी तरह से लोडेड है।
कलर व वारंटी विकल्प :इस कार को कंपनी ने 6 रंग विकल्प प्रीमियम एम्बर मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक और प्लैटिनम व्हाइट पर्ल में लॉन्च किया है। वहीं इसके साथ कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है।