Honda Activa 6G Price & Features: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस साल की शुरुआत दिग्गज स्कूटरों के लांच के साथ हो रही है। आज Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक को लांच किया गया, इसी के साथ जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपनी मशहूर स्कूटर एक्टिवा के नेक्सट जेनरेश Activa 6G को लांच करने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को कंपनी कल यानी 15 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बाजार में लांच करेगी।
Honda Activa 6G का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। बीते साल कंपनी ने Activa के मौजूदा मॉडल को नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन में भी कंपनी अपडेटेड इंजन का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स को भी शामिल किया जा रहा है जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले अलग बनाएगा।
क्या होगा नया: नई स्कूटर में कंपनी LED हेडलैंप के साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्कूटर में स्टार्ट स्टॉप बटन, साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि इस स्कूटर के डिजाइन में खास बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि इसमें कंपनी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का प्रयोग कर सकती है।
क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले नई Honda Activa 6G की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मनना है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले तकरीबन 5,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इस समय मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 55,934 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर सीधे तौर पर TVS Jupiter और Hero Duet जैसे स्कूटरों को टक्कर देती है।