TVS Motors ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक TVS Victor के नए अपग्रेडेड वर्जन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में नया सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (SBT) को शामिल किया है, जिससे ये बाइक पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। कंपनी ने नई 2019 TVS Victor 110 SBT की शुरूआती कीमत 54,682 रुपये तय की है।

इस नए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से इस बाइक की ​ब्रेकिंग पहले से और भी बेहतर हो गई है। इसके अलावा ये तकनीक ब्रेकिंग डिस्टेंस को भी काफी कम कर देगी। यानी की आप जहां भी बाइक को रोकना चाहेंगे, ब्रेक अप्लाई करने के बाद बाइक ठीक उसी जगह रूकेगी। कंपनी का दावा है कि जब आप पिछला ब्रेक अप्लाई करेंगे ठीक उसी वक्त समान मानक के अनुसार SBT तकनीक अगले पहिए में भी ब्रेक अप्लाई करेगी।

रेग्यूलर बाइक के मुकाबले SBT तकनीक ब्रेकिंग डिस्टेंस को तकरीबन 10 प्रतिशत तक कम करेगी। हलांकि ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा कंपनी ने इस बाइक में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके इंजन और अन्य मैकेनिज्म में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कंपनी ने पहले की तरह 110cc की क्षमता का 3 वॉल्व युक्त आयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो 9.37bhp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

कंपनी का दावा है कि नई विक्टर 72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। 110 सीसी की क्षमता के बाइक से इतना शानदार माइलेज मिलना अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर है। इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक और पिछले हिस्से में डुअल शॉक आब्जर्वर सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक में दिया गया लंबा सीट आपको लांग ड्राइव के दौरान भी आरामदेह सफर का अहसास कराता है। इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

नई 2019 TVS Victor 110 SBT चार अलग अलग रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक गोल्ड, रेड गोल्ड, मैटे ब्लू और मैटे सिल्वर शामिल है। इसके अलावा इसके ड्रम ब्रे​क वैरिएंट की कीमत 54,682 रुपये है। वहीं डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 90,978 रुपये और ​डिस्क ब्रेक प्रीमियम एडिशन वैरिएंट की कीमत 89,785 रुपये तय की गई है।