2019 Toyota Innova Crysta and Fortuner: जापानी वाहन​ निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में लोकप्रिय वाहनों Innova Crysta और Fortuner को अपडेट करते हुए नए फीचर्स के साथ लांच किया है। कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों में कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है जो कि इन्हें पहले से और भी बेहतर बनाता है। नई Innova Crysta की शुरूआती कीमत 14.93 लाख रुपये है वहीं अपडेटेड Fortuner की कीमत 27.83 लाख रुपये है।

कंपनी ने दोनों गाड़ियों में बिना कीमत बढ़ाये ही इन फीचर्स को शामिल किया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में बदलाव के रुप में अब इसमें हीट रिजेक्शन ग्लॉस और USB फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि, ये दोनों फीचर केवल इनोवा क्रिस्टा के डीजल वैरिएंट में ही दिए गए हैं। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट ZX और ZX AT में कंपनी ने इवरी लैदर अपहोल्सटरी वाले सीट को शामिल किया है।

वहीं नई 2019 Toyota Fortuner के इंटीरियर में बदलाव किया गया है। इसमें Chamois कलर का लैदर सीट दिया गया है। इसके अलावा इसमें भी कंपनी ने हीट रिजेक्शन ग्लॉस को शामिल किया है। ये सभी फीचर्स भी टोयोटा फॉर्च्यूनर के केवल डीजल वैरिएंट में ही दिए गए हैं। हीट रिजेक्शन ग्लॉस से गाड़ियों का इंटीरियर उच्च तापमान में भी ठंडा रहता है।

कंपनी ने अपनी दोनों गाड़ियों में इन फीचर्स के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने सभी बदलाव ग्राहकों से मिलने वाले फिडबैक के अनुसार किया है। कंपनी का दावा है कि इन नए फीचर्स को शामिल किए जाने के बाद लोग टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर दोनों में ज्यादा आरामदेह सफर का आनंद ले पायेंगे।