2019 Range Rover Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स द्वारा अधिग्रहित ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर अपनी नई 2019 Range Rover को पेश करने वाली है। लैंड रोवर स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन ने ये खुलासा किया है कि नई रैंज रोवर में अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये IED ब्लॉस्ट और बम धमाकों को भी झेलने में सक्षम है।
आपको बता दें कि, इस एसयूवी को लैंड रोवर स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि नई रैंज रोवर विश्व स्तर की सुरक्षा के साथ साथ कम्फर्ट भी प्रदान करेगी। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को पूर्ण बैलिस्टिक और ब्लास्ट मानकों के अनुसार तैयार किया गया है इसके कोर और बॉडी काफी मजबूत हैं जो कि इम्प्रूवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और अन्य धमाकों को भी झेलने में सक्षम है।
इसके फ्रंट विंडो को 150 एमएम मोटा बनाया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में ये भी सुविधा दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति चाहे तो गाड़ी में बैठे बैठे ही बाहर की जनता को संबोधित भी कर सकता है, जैसा कि आज कल के राजनेताओं द्वारा किया जाता है। इसके लिए उक्त व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस एसयूवी में सायरन, इमरजेंशी लाइटिंग पैकअप भी दिया गया है।
इस एसयूवी के इंटीरियर को भी काफी खास बनाया गया है। इसमें कंपनी ने 10 इंच यानी कि 25.4 cm का प्रो डूओ इन्फोटेंमेंट सिस्टम शामिल किया है। इसके अलावा एसयूवी में LED लाइटिंग को भी शामिल किया गया है। एसयूवी को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसे ब्लैक फिनिश दिया गया है। इतना ही नहीं इस एसयूवी के टायर को विशेष तौर पर तैयार किया गया है। यदि टायर किसी अपात स्थिति में फट भी जाते हैं तो ये गाड़ी 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 50 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है और गाड़ी में सवार लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा सकती है।
2019 Range Rover में कंपनी ने 280 किलोवॉट और 5 लीटर की क्षमता का V8 इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि पिछले मॉडल से कहीं बेहतर है। इसके अलावा इस एसयूवी में 1 टन से ज्याद आर्मर प्लेट और ग्लास का प्रयोग किया गया है। जो कि इसे पूरी तरह से महफूज बनाते हैं। ये एसयूवी 10.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 193 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी इस नई रैंज रोवर को इसी महीने इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में प्रदर्शित कर सकती है।