Hyundai Grand i10 Nios: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Grand i10 को बिलकुल नए अवतार ‘Nios’ को लांच करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार से पर्दा उठाया है और इसे आगामी 20 अगस्त को बिक्री के लिए लांच किया जाएगा।
बता दें कि, ये नई Grand i10 Nios आपको मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस, फीचर और परफॉर्मेंस प्रदान करेगी। इसे थर्ड जेनरेशन आई10 बताया जा रहा है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरु कर दी है इसके लिए आपको 11,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। कंपनी इस महीने के अंत तक इसकी डिलीवरी भी शुरु कर सकती है।
10 वैरिएंट में होगी लांच: नई Grand i10 Nios को कंपनी 10 वैरिएंट में लांच करेगी। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 मानक वाला पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग कर रही है। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
[bc_video video_id=”5805638005001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Grand i10 Nios का पेट्रोल लाइन-अप बेस Era वेरिएंट के साथ शुरू होगा, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी Magna और Sportz वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स प्रदान करेगी। Sportz ट्रिम भी ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।
जहां तक डीजल इंजन वेरिएंट की बात है, नए ग्रैंड i10 Nios में मैग्ना वेरिएंट के साथ तीन ट्रिम्स होंगे, जो कि केवल मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। इसके अलावा, पेट्रोल संस्करण की तरह, डीजल का टॉप-स्पेक Asta वेरिएंट भी मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि ऑटोमेटिक डीजल कार खरीदारों को Sportz ट्रिम का चुनाव करना होगा। भारतीय बाजार में ये कार सीधे तौर पर Maruti Swift और Ford Figo को टक्कर देगी।