2019 Ford Figo Features, Specification, Price: अमेरिकन कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने हाल ही में अपनी एस्पायर और एंडेवर के फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया था। अब कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Figo के नए फेसलिफ्ट संस्करण को लांच करने जा रही है। कंपनी इस कार को आगामी 15 मार्च को भारतीय बाजार में लांच करेगी। इस कार के कुछ फीचर्स और डिटेल का खुलासा हुआ है।

नई 2019 Ford Figo को कंपनी तीन अलग अलग वैरिएंट्स में पेश करेगी, जिसमें एम्बीएंट, टाइटेनियम और टॉप एंड वैरिएंट टाइटेनियम ब्लू शामिल है। इस कार के फ्रंट बम्पर को बिलकुल नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा नया फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और इसमें 15 इंच के बड़े एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। इसका एलॉय व्हील कार के डिजाइन को और भी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इस कार में ड्यूअल टोन रूफ को शामिल किया गया है।

एक्सटीरियर के साथ साथ इंटीरियर में भी कंपनी ने खासा बदलाव किया है। इसमें नए डैशबोर्ड को लगाया गया है जैसा कि कंपनी ने अपने हालिया लांच एस्पायर में लगाया था। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में कुछ एक्यूपमेंट को भी जोड़ा है जिसमें कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टॉर्ट, आॅटोमेटिक हेडलैम्प, रेन ​सेंसिंग वाइपर और ब्लूटूथ नेविगेशन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

कंपनी ने नई फिगो में सेफ्टी फीचर्स पर भी पूरा ध्यान दिया है। इस कार में कंपनी ने एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके टॉप एंड वैरिएंट में कंपनी ने एडजेस्टेबल हेडरेस्ट को भी ​शामिल किया है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस कार के टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग दे रही है।

इन सभी फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस कार के मैकेनिज्म में भी बहुत बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि, कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इसमें फोर्ड का नया 96 हार्स पॉवर 1.2 लीटर की क्षमता वाला इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को लगाया है।

वहीं पेट्रोल के दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 123 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इस वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है इस वैरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को लगाया है।

नई फोर्ड फिगो की बुकिंग पहले से ही डीलरशिप द्वारा ली जा रही है। हालांकि लांचिंग से पहले इस कार की कीमत के बारे में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए फीचर्स के साथ कंपनी इसकी कीमत को अपने प्रतिद्वंदी मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रांड आई10 के मुकाबले बेहतर ही रखेगी।